Momo Twins क्या है | Momo Twins Meanings | Momo Twins Vs Identical Twins | Boldsky

2023-02-27 6

मेडिकल साइंस से कई बार हैरान कर देने वाले मामले सामने आते हैं लेकिन शायद प्रकृति से बढ़कर कुछ नहीं है. इसका उदाहरण हाल ही में अमेरिका से देखने को मिली है जब एक महिला ने लगातार दो सालों में दो बार जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. महिला के घर में दो साल के भीतर ही ऐसा हुआ है. यह मामला हाल ही में दुनियाभर में वायरल हुआ जब डॉक्टर्स की स्पेशल टीम ने दावा किया कि इसके क्या कारण हो सकते हैं. उन्होंने इसे एक बेहद दुर्लभ मामला भी बताया है. इसके बाद इस केस स्टडी के हवाले से डॉक्टरों ने इसका कारण बताया है. इस तरह लगातार जुड़वा बच्चे पैदा होने की प्रक्रिया को मोनोएम्नियोटिक-मोनोकोरियोनिक जुड़वा कहा जाता है. यानी कि मोमो ट्विन्स कहा जाता है.

Many times surprising cases come to the fore from medical science, but perhaps nothing is greater than nature. An example of this has been seen recently from America when a woman has given birth to twins twice in two consecutive years. This has happened in the woman's house within two years. This matter recently went viral across the world when a special team of doctors claimed that what could be the reason for this. He has also described it as a very rare case. After this, citing this case study, the doctors have given the reason for this. The process of having consecutive twins like this is called monoamniotic-monochorionic twins. That is, it is called Momo Twins.

#Momotwins #Britney #ViralMomoTwins